टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ : सीएमएस चौक ने प्रथम टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डीपीएस इंदिरानगर को 8 विकेट से पराजित किया। टेंडर हार्ट्स स्कूल कुर्सी रोड के खेल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल के अध्यक्ष ऋषि खन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
डीपीएस इंदिरानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए। शुभभ देव ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। विजयंत सिंह ने 13, अनीष ने 11 व अल्हान ने 10 रन जोड़े। सीएमएस चौक से आकर्षण वर्मा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की। सोनू आजाद को दो विकेट मिले।
जवाब में सीएमएस चौक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। जीत में कृतज्ञ खंडेलिया ने 24 रन व सोनू आजाद ने नाबाद 37 रन का योगदान दिया। हरफनमौला पारी खेलने वाले सीएमएस चौक के सोनू आजाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।