Friday , May 5 2023

सुस्त शुरुआत के बाद रिकवर हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर पर

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55,900 अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 16,620 अंक के स्तर पर रहा। हालांकि, कुछ ही मिनटों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रिकवर भी हुए। इसके बाद सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई इंडेक्स पर टॉप लूजर्स कंपनी में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, एनटीपीसी, सनफार्मा, आईटीसी, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं। जिन शेयरों में तेजी रही उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व, एचसीएल, बजाज ऑटो, एचयूएल, इंडसइंड बैंक के शेयर में भी तेजी रही।

बुधवार को बाजार का हाल: बीते बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 56,198.13 अंक तक गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 55,944.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 16,634.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 16,712.45 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।