इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 78 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने इसके बाद गुरुवार को कप्तान जो रूट (121 रन) के शानदार शतक की मदद से तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल की और मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। भारत और उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइलक वॉन ने बयान दिया है। वॉन ने भारतीय टीम के जख्मों पर फिर नमक छिड़कते हुए कहा है कि मेहमान टीम की मंशा अब जीत के लिए खेलने की नहीं है। पूर्व कप्तान ने साथ ही चेतेश्वर पुजारा की खराब बल्लेबाजी पर भी जमकर निशाना साधा है। वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, ‘ भारत अब यह सोच रहा होगा कि हमें इस मैच को जीतने के लिए नहीं खेलना है। भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। ली़ड्स के बाद भी अभी दो और दो टेस्ट मैच होने बाकी हैं। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता और लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। हालांकि अभी भारत के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ है।’ भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज में अभी तक पूरी तरह से विफल रहे हैं। पुजारा इस सीरीज में पांच पारियां खेल चुके हैं और उनके बल्ले से अब तक केवल 71 रन ही बने हैं। वह लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी सिर्फ एक रन बना पाए।
उनका औसत भी 17.75 रहा है। वॉन ने पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ लगता है पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं वो अपनी तकनीक भूल गए हैं। वो सिर्फ क्रीज पर खड़े होने के लिए खेलते हैं। एंडरसन ने अच्छी स्विंग कराई और पुजारा के ऊपर रन बनाने को लेकर दबाव भी था। मुझे लगता है कि भारत थोड़ा फंस गया है, खासकर रोहित शर्मा। वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन वह केवल विकेट पर टिकने के लिए खेल रहे थे। जडेजा भी विकेट पर टिकने के लिए खेले। हम ऋषभ पंत को देख रहे हैं, उन्होंने हाफ एंड हाफ शॉट की तरह खेला। ऋषभ वह ऋषभ नहीं है।’