इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद लीड्स टेस्ट में शानदार वापसी। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को एक पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मेजबान इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी है। हेडिंग्ले में जीतने के बाद जो रूट और उनकी टीम मेहमान टीम को हल्के में ना लें।नासिर हुसैन ने भारत के सीरीज में अब तक दिखाए गए इरादे की सराहना की। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को याद दिलाया कि इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड की हार के बाद भारत ने कैसे वापसी की। उन्होंने द टेलीग्राफ में लिखे गए अपने कॉलम में कहा,’ हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने दोनों कॉर्नर से गेंद को स्विंग कराया। भारत के तेज गेंदबाज कुशल हैं। उन्होंने गेंद को बिल्कुल भी स्विंग नहीं करवाया। लेकिन आखिरी चीज जो इंग्लैंड को अब करनी चाहिए वह यह है कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है और साउथ लंदन में गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट और ओल्ड ट्रैफर्ड में फाइनल मैच से पहले भारत को कमतर नहीं आकंना चाहिए। क्योंकि उनके हमले के लिए ये मैदान बेहतर हैं, जो उन्हें सूट करते हैं।”उन्होंने कहा कि याद रखें कि छले साल के अंत में एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया 36 रन पर आउट हो गई थी। लेकिन उन्होंने कोहली के भारत लौटने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज जीती। टीम इंडिया में वापसी करने की ताकत है, भले ही कप्तान विराट कोहली अच्छी फॉर्म में ना हों। उन्होंने कहा कि भारत के पास संघर्ष करने की ताकत है। भले ही कोहली 2014 के वर्जन दिख रहे हैं। इंग्लिश परिस्थितियों में कोहली ने
इंग्लैंड का अटैक का शानदार सामना किया था।