Sunday , February 19 2023

दरभंगा में मंदिर के पुजारी की हत्या:कार से आए चार हमलावरों ने पुजारी को गोली मारी; भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

दुर्गा पूजा के उत्सवी माहौल के बीच गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। कार पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने शहर के दरभंगा राज परिसर स्थित कंकाली मंदिर में घुसे और प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा को गोली मार दी। पूजा करने आए एक व्यक्ति को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। फायरिंग कर भाग रहे चार अपराधियों में से एक की स्थानीय लोगों ने पकउ़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही दो को जख्मी कर दिया। एक अपराधी भागने में सफल रहा।

SSP बाबूराम ने घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर का निरीक्षण किया है। एसएसपी ने इस घटना में दो की मौत एवं तीन के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल भक्त को पारस हॉस्पिटल एवं दोनों अपराधियों को डीएमसीएच में भर्ती कर दिया गया है। मरने वाले और जख्मी अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस हिरासत में उनका इलाज कराया जा रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर है।

घटनास्थल पर पहुंचे दरभंगा एसएसपी बाबूराम।

बुधवार शाम पुजारी के भतीजे से हुआ था झगड़ा घटना के बारे में भास्कर को प्रत्यक्षदर्शियों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बुधवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का पुजारी के भतीजे से मोबाइल को लेकर कुछ विवाद हुआ था। उनका कहना है कि शराबबंदी के बाद मंदिर के आसपास के इलाके में शाम से नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। उन्हीं में से एक शख्स ने कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा, जो पुजारी के भतीजे ने नहीं दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

इसी दौरान पुजारी राजीव झा भी बीचबचाव करने आए थे। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान उस व्यक्ति के सर पर चोट लग गई थी। लोगों का कहना है कि उसी व्यक्ति के साथ गुरुवार की अहले सुबह आए तीन अन्य लोगों ने मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी को गोली मार दी।

इसी कार से आए थे चारों अपराधी। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है।
new