बीते माह आसमान छू रहे सब्जियों के दाम अब सामान्य हो गए हैं। इससे गरीब और मध्य वर्गीय तबके को काफी राहत मिली है। बाहरी राज्यों से हरी सब्जियां आने से आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई थी। अब स्थानीय सब्जियों का बाजार में बोलबाला है। इसके कारण दाम भी गिर गए हैं। ऐसे में गृहणियों ने राहत की सांस ली है।
रात में पुरवा हवाओं के चलने से किसानों के खेतों में हरी सब्जियों का उत्पादन बढ़ा है। वाराणसी के मंडुआडीह और सुंदरपुर सब्जी मंडी में नेनुआ और भिंडी 30 रुपये का ढाई किलो, पालक और बथुआ का साग 10 रुपये गड्डी, लौकी 20 रुपये और खीरा 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है।
इधर, टमाटर और हरी मिर्च के दाम में उछाल जारी है। शुक्रवार मंडुवाडीह मंडी में हरी मिर्च 10 रुपये बढ़त के साथ 45 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिकी, वहीं टमाटर पांच रुपये बढ़त के साथ 65 रुपये किलो बिका। गलियों मोहल्लों में ठेले पर टमाटर 80 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है।
अनार और सेब के दाम आसमान पर
परवल, नेनुआ, भिंडी, करेला, कुंदरु, पालक, कद्दू, कोंहड़ा, लौकी जैसी हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं फलों की महंगाई में कोई राहत नहीं मिली है। अनार और सेब 180-200 रुपये किलो और कीवी 200 से 250 रुपये किलो मिल रहा है। केला 40 से 60 रुपये दर्जन मिल रहा है। वहीं अलग-अलग आम का भाव 40 से 70 रुपये के बीच है। संतरा 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सब्जियों के भाव
सब्जी अब पहले
परवल 30 35 से 40
टमाटर 60 60 से 70
शिमला मिर्च 50 70
आलू 20 20 से 22
प्याज 20 20 से 22
करेला 30 35 से 40
बैगन 40 35 से 40
नेनुआ 10 10
बोड़ा 20 15 से 20
कुंदरु 20 15 से 20
भिंडी 20 15 से 20
फूलगोभी 30 30 से 35 प्रति फूल