कबीर पारख संस्थान की ओर से आयोजित 45वें वार्षिक अधिवेशन के समापन पर होगा जीवन दर्शन पर प्रवचन
प्रयागराज। कबीर पारख संस्थान की ओर से आयोजित 45वें वार्षिक अधिवेशन व सत्संग समारोह का समापन रविवार को होगा। समारोह के अंतिम दिन सुबह बीजक वाणी की संगीतमय प्रस्तुति की गई।
आश्रम के गुरुदेव धर्मेंद्र साहेब ने संतों को आशीर्वचन दिया और कबीर की अमृत वाणी सुनाई। इस अवसर पर गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान की महिला साध्वियों ने निर्गुण भक्ति गीत प्रस्तुत किया। शाम को चार बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी, जिसमें संत गण कबीर साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालेंगे। संत यतींद्र दास के अनुसार सम्मेलन में दिल्ली, यूपी, राजस्थान, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व नेपाल से हजारों भक्त भाग ले रहे हैं। समापन समारोह में आश्रम की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।