Thursday , January 26 2023

डेंगू को ले कर अब खुली बिहार सरकार की नींद, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार में डेंगू का तेजी से प्रसार हो रहा है। पटना के सभी इलाकों में डेंगू फैल चुका है। सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए किट तक उपलब्ध नहीं है। अब जाकर सरकार की नींद खुली है।  डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने डेंगू की जांच के लिए अस्पतालों में पर्याप्त किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने और अनुमंडल से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व सिविल सर्जनों, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षकों, नगर आयुक्तों व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों से बात की और डेंगू के इलाज को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने डेंगू के प्रकोप और इसके मरीजों को प्लेटलेट्स की किल्लत, जांच किट और बेड की कमी जैसे मुद्दे लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है। मुख्य सचिव को विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में डेंगू के मामले बढ़े हैं। पटना जिले में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं। मुख्य सचिव ने डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआइसीएल) से मांग करने या आवश्यकतानुसार स्थानीय स्तर पर खरीद करने को कहा। पीएमसीएच में 100 बेड बढ़ेंगे मरीजों को मच्छरदानी मिलेगी पीएमसीएच में 100 बेड व शेष सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 50-50 बेड, जिला अस्पतालों में 10-10 बेड व अनुमंडलीय अस्पतालों में 5-5 बेड आरक्षित करने को कहा है। डेंगू के भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल में मच्छरदानी की आपूर्ति होगी। स्कूलों में छात्रों को फूल शर्ट-पैंट पहनने की सलाह मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद सभी विद्यालयों के लिए मार्गदर्शिका जारी की गयी। जिसमें सभी विद्यालयों में फूल पैंट और फूल शर्ट छात्रों को पहनने की सलाह दी गयी। ताकि डेंगू से बचाव हो सके।