Saturday , September 28 2024

कर चोरी मामले में मीडिया पर बरसीं सानिया

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह कर चोरी मामले में दिए गए नोटिस का जवाब देने के एक दिन बाद भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मीडिया के एक तबके पर निशाना साधा है।12-1439369752-sania-600

 सानिया ने जारी कतर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया ने इस बात पर ध्यान न देते हुए कर चोरी की बात को तूल दिया। सानिया ने अपनी चेकगणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रायकोवा के साथ कतर ओपन के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है जहां उनका सामना अमेरिका और स्लोवेनिया की अबिगाली स्पियर्स और कैटरिना सरेबोटनिक के साथ होगा। 
सानिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मीडिया का एक चुना हुआ तबका मेरे कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर पर चुप रहती है और कर चोरी मामले पर 100 लेख लिख डालती है, यह आश्चर्यजनक है।”
उन्होंने लिखा, “जो साफ दिख रहा है वो यह है कि नकारात्मक खबरें सकारात्मक खबरों से ज्यादा छापी जा रही हैं। सर्विस टैक्स विभाग ने सानिया को कर चोरी के मामले में 16 फरवरी तक खुद हाजिर होने या अपने प्रतिनिधि को भेजने को कहा था। सानिया की तरफ से उनके लेखाकार, विभाग के सामने पेश हुए थे। अपनी रिपोर्ट में सानिया ने कहा है कि एक करोड़ रुपये उन्हें तेलंगाना सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए दिए थे।