Thursday , December 19 2024

बलिया :वाहन के धक्के से बाइक सवार वृद्धा की मौत

road-accident_1485875262सनत तिवारी,बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी के पास सोमवार को दोपहर चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक चला रहा मृतका का 60 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी (सीयर) पहुंचाया जहां डाक्टरों गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

मऊ जिले के बेलौझां गांव निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र पांडेय अपनी बुआ 80 वर्षीय पार्वती देवी को उनके घर (बहोरवां मार्ग, कुंडैल, उभांव) पहुंचाने आ रहे थे। इसी दौरान अखोप चट्टी के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक लग्जरी चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा, गंभीर रूप से घायल हो गये। पार्वती ने तत्काल दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सहायता से घायल रामचंद्र को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।