Sunday , November 24 2024

साल की पहली टैक्स फ्री फिल्म हो सकती है ‘द गाजी अटैक’, टीम ने किया सरकार से आवेदन

मुंबई| ‘द गाजी अटैक’ के कलाकारों को आशा है कि यह फिल्म भारत में कर मुक्त होगी। इस फिल्म ने देश भर में रिलीज होने के सप्ताहांत तक 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्‍म साल की पहली टैक्स फ्री फिल्‍म हो सकती है।pjimage-1-8-300x300

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने एक बयान में कहा, “हमने फिल्म को कर मुक्त करने के लिए आवेदन कर दिया है और आशा है कि सरकार इस फिल्म की और इसके किरदारों के महत्व को समझेगी तथा इसे अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाएगी।”

इस फिल्म में राणा को लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा के किरदार में देखा जा रहा है। यह फिल्म भारत-पकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है, जब पाकिस्तानी नौसेना की पनडुब्बी ‘गाजी’ ने भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’ को नष्ट करने का प्रयास किया था।

संकल्प रेड्डी निर्देशित फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने काफी सराहा है।

 इस फिल्म में दग्गुबाती के साथ प्रमुख किरदार में नजर आ रहे अतुल कुलकर्णी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म को मिलने वाली शानदार प्रतिक्रिया से सरकार इसे जल्द ही कर मुक्त करेगी।”

फिल्म के अन्य कलाकार के के मेनन ने कहा, “हमने कर मुक्ति के लिए आवेदन किया है और आश्वस्त हूं कि सरकार इस फिल्म को जल्द ही कर मुक्ति का प्रमाण-पत्र देगी।”