Sunday , November 24 2024

घर-घर अलख जगाएंगे, वोट डालने जाएंगे

नगर सहित जिले के स्कूलों, कालेजों के छात्र छात्राओं ने  मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने पोस्टर, बैनर तथा नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके अलावा प्रदेश भ्रमण पर निकली मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, निखिल चन्द्र  शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी  दिखाकर जिले की समस्त  क्षेत्रों में भ्रमण/ जागरूकता के लिए रवाना किया गया।tdata-nikate-students-awareness-rally_1487700782
 
   स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आम मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए मंगलवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद मुख्यालय पहुंची। नगर क्षेत्र के डीसीएसके पीजी कालेज के मैदान  में एनसीसी, एनएसएस के छात्रों सहित विद्यालय के अन्य छात्रों एवं  स्वीप कोआर्डिनेटर डॉ. घनश्याम दुबे द्वारा जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत  किया गया।

  तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, निखिल चन्द्र  शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी  दिखाकर जिले की समस्त विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण जागरूकता के लिए रवाना  किया। सरसेनाः क्षेत्र के रामदेव रामहर्ष किसान पीजी कालेज के सात  दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक रामवृक्ष सिंह यादव ने किया। पिपरीडीह संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के उस्मानपुर स्थित कृष्णा इंटर कालेज तथा कृष्णा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने मतदाता  जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रबंधक तेज बहादुर यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छात्र छात्राओं ने पोस्टर  पेंटिंग की मानव शृंखला, रंगोली, नाटिका व गीत के जरिए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया। छात्र- छात्राएं अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए  घर-घर  अलख जगाएंगे वोट डालने जाएंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसी क्रम में चंद्रदेव स्मारक शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय के तत्वावधान में रैली निकली। रैली को कालेज की प्राचार्या डॉ. पुष्पा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीवन राम इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली।

   मतदाता  जागरूकता एक्सप्रेस का भ्रमण नगर क्षेत्र से शुरू होकर सुरहुरपुर,  बरामदपुर कोईरियापार होते हुए रामलक्षन महाविद्यालय अमिला पहुँची  पहुंची जहां विद्यालय परिवार द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत  रैली, नुक्कड़-नाटक आदि भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

   रानीपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पलिया स्थित बाबा  भृगु पीजी कालेज पलिया में  मंगलवार को सात दिवसीय विशेष राष्टीय सेवा योजना कार्यक्रम का आयोजन किया  गया। कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बृजनरायन दुबे ने  झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।   स्वयं सेवक सेविकाओं ने रैली निकाली  गई। रैली कालेज परिसर से निकलकर नोहरेपुर पलिया बाजार का भ्रमण करते हुए  वापस कालेज में आकर समाप्त हुई। इस मौके   पर प्रबंधक रामविलास दुबे, प्राचार्य  संजय मिश्रा, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. प्रताप मौर्य  आदि  उपस्थित रहे। इंदारा: इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने  रैली निकाली। रैली को विद्यालय के प्रबंधक  भारतभूषण राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।