नईदिल्ली: देश में हादसों का दौर जारी है। आए दिन कहीं ना कहीं से हादसे की खबर आ रही है। ताजा खबर पश्चिम बंगाल के हावड़ा से है।
हावड़ा रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई है। ये आग स्टेशन के फूड प्लाजा में लगी। हादसे के वक्त प्लाजा में कई लोग मौजूद थे। आग हादसे के बाद पूरे स्टेशन पर भगदड़ मच गई।
मौके पर फायरब्रिगेड की भी चार गाड़िया बुलाई गई हैं। वहीं, हावड़ा में आए दिन हो रही अग्निकांड की घटना से दमकल विभाग परेशान है। दमकल इंजनों की कमी व कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने से विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है। कम संसाधनों में ही कर्मचारियों को अग्निशमन की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है।
जिस तरह से अग्निकांड की संख्या बढ़ती जा रही है, निश्चित तौर पर दमकल विभाग को आैर अधिक संसाधनों से लैस होना होगा। दमकल विभाग के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड देखने पर यह साफ हो जाता है कि अाग लगने का दौर ठंड की शुरुआत होते ही होने लगता है। इसका कारण विभाग के पास नहीं है लेकिन पिछले पांच वर्षों के रिकार्ड को देखें, तो बड़ी अग्निकांड की घटनाएं नवंबर के अाखिरी सप्ताह से शुरू हो जाती हैं।