Thursday , January 16 2025

विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम दो मैचों में खेलने को बेताब यह दिग्गज गेंदबाज

कोलकाता। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस साबित करने को बेताब है। इसी कड़ी में शमी विजय हजारे ट्रॉफी में अंतिम दो मैचों में खेलना चाहते हैं।

m_shami_27_02_2017भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज शमी को विश्वास है कि वे चेन्नई में बंगाल की तरफ से अंतिम दो लीग मैचों में खेल पाएंगे। शमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हुए थे और उन्हें यह पता नहीं है कि वे अभी पूरी तरह फिट हुए है या नहीं, लेकिन वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को बेकरार हैं। वे अपनी फिटनेस का आंकलन करने के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची और धर्मशाला में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद की जाएगी। यह मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जाएगा। यदि शमी फिट हुए तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।