जिले के इटौरा चौबेपुर गांव के निवासी व नीको ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक बसंत लाल साव की पहल पर इटौरापुर चौबे गांव के प्राथमिक स्कूल व आजाद जूनियर स्कूल चौहान बस्ती के छात्रों को कापियों व ड्रेस के पैकेट दिए गए ।
वितरण के दौरान दोनों ही स्कूलों के 250 से अधिक छात्रों को नीको ग्रुप की ओर से स्वेटर, टी-शर्ट, कॉपी, किताब, रबड़, पेन व पेंसिल दी गई। इसके अलावा इटौरा चौबेपुर व शियाबस्ती की खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए नीको ग्रुप की ओर से कई टीमों के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित की गई। प्रबंध निदेशक बसंल लाल साव ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में कम आय वर्ग के छात्र अध्ययन कर रहे हैं। शिक्षकों को शिक्षा देकर इनकी मदद करने के प्रति स्वयं जागरूक रहना चाहिए। वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी अजय जायसवाल, जगदीश प्रसाद साव, संजय कुमार जायसवाल, रणधीर सिंह , हंसनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।