Friday , November 1 2024

Whatsapp का नया Status फीचर नहीं आ रहा पसंद

मल्टीमीडिया डेस्क। व्हाट्सऐप ने कुछ ही दिनों पहले अपने जन्मदिन के अवसर पर एक नया अपडेट ‘Status’ फीचर जारी किया। यह फीचर स्नैपचैट से प्रेरित है। स्टेट्स फीचर ऐप में एक अलग टैब में दिखाई देता है। यूजर्स इसके जरिये GIF, वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, व्हाट्सऐप के नए फीचर में एक बात और खास है।

whatsapp-promoइस फीचर को स्नैपचैट से कॉपी किया गया है, क्योंकि यूजर्स व्हाटऐप पर जो स्टेट्स डालेंगे, वह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे स्नैपचैट पर होता है। इस बड़े अपडेट के बाद यूजर्स की ओर से शिकायते आ रही हैं। यूजर्स को यह अपडेट पसंद नहीं आ रहा।

इस बीच खबर है कि व्हाट्सऐप अपना पुराना स्टेटस फीचर वापस ला सकता है। जहां पहले की तरह यूजर्स अपना टेक्स्ट स्टेटस रख सकते हैं, लेकिन इसे नए नाम के साथ रिलॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसे कंपनी Tagline नाम से वापस ला सकती है।

व्हाट्सऐप को लेकर जानकारियां लीक करने वाले ट्विटर हैंडल WABetaInfo ने ये जानकारी शेयर की है। व्हाट्सऐप के इस स्टेटस फीचर में प्राइवेसी सेटिंग के जरिये यूजर ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी ये स्टोरी कौन देखे और कौन नहीं। इसके साथ ही टेक्स्ट के रुप में स्टेटस होता था अब उसे ऐप में कोई जगह नहीं दी गई है। यानी हर 24 घंटे पर यूजर को तस्वीर के साथ अपना स्टेट्स बदलना होगा।

whatsapp-status-feature

इससे पहले फेसबुक की ही सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में स्टोरी फीचर आ चुका है जिसमें आप तस्वीर, वीडियो, जीआईएफ अपलोड कर सकते हैं। साथ ही इनमें इमोजी, टेक्स्ट भी एड कर सकते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप के स्टेट्स फीचर की तरह इसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते यानी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी पब्लिक ही हो सकती है इसे कस्टमाइज नहीं किया जा सकता, वहीं व्हाट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखा गया है और इसे यूजर कस्टमाइज कर सकता है।