Saturday , December 28 2024

यूपी के बाद आज से दो दिन के मिशन गुजरात पर जायेंगे मोदी

नई दिल्ली/गांधीनगर:  यूपी में चुनाव प्रचार खत्म हो गया. कल आखिरी दौर का मतदान है और इसके बाद इंतजार ग्यारह मार्च का जब चुनाव नतीजे आएंगे. यूपी के बाद आज पीएम मोदी मिशन गुजरात पर निकलने वाले हैं. गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. पीएम मोदी आज से दो दिन गुजरात में गुजारेंगे.

modi-railly_1488730837ये है गुजरात में पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी के गुजरात प्रवास की शुरुआत सूरत से होगी, जहां वो कल दोपहर बाद करीब ढाई बजे पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के नजदीक ही वो एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें सूरत सहित दक्षिण गुजरात से लोग जुटने वाले हैं. इसके बाद पीएम भरुच जिले के दहेज में ओएनजीसी के ओपेल प्लांट का दौरा करेंगे. 50 मिनट वहां रुकने के बाद वो भरुच शहर में आएंगे, जहां शाम पांच बजे के करीब कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भरुच में नर्मदा नदी पर बने केबल ब्रिज का उदघाटन भी करेंगे. उम्मीद है कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे और 21 मीटर चौड़े इस ब्रिज से भरूच के लोगों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

सीएम विजय रुपाणी से भी मिलेंगे मोदी

भरूच के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगें. एयरपोर्ट से मोदी गांधीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां रात आठ बजे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने निवास पर उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है. इसमें पार्टी के सभी सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.

इस बैठक में इस साल के आखिर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पार्टी की तैयारी की मोदी समीक्षा भी करेंगे. मोदी का रात्रि विश्राम राजभवन में होगा.

मां हीराबा से भी मिल सकते हैं मोदी

अगले दिन यानी बुधवार को मोदी अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होंगे. आठ तारीख महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है, ऐसे में संभावना इस बात की भी है कि मोदी दीव रवाना होने से पहले अपनी मां हीराबा से मिलने जाएं, जो अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में ही रहती हैं. अपने पिछले दौरों में भी मोदी समय निकालकर मां से मिलने जाते रहे हैं.

दीव पहुंचने के बाद मोदी सोमनाथ मंदिर में पूचा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेंगे. उसके बाद गांधीनगर में महात्मा मंदिर में महिला दिवस के मौके पर राज्य की सभी महिला सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

साल 1995 से ही लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आ रही है बीजेपी

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ये दसवीं गुजरात यात्रा है. पिछले कुछ महीनों में मोदी ने गुजरात के अपने दौरों में काफी तेजी ला दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का काम अब खत्म हो गया है, ऐसे में मोदी सहित बीजेपी का सारा ध्यान गुजरात पर ही लगने वाला है, क्योंकि गुजरात न सिर्फ मोदी और अमित शाह का गृह प्रदेश है, बल्कि बीजेपी का गढ़ भी है, जहां वो साल 1995 से ही लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आ रही है.

अपने किले को बचाने के लिए मोदी जी-जान लगा देंगे, जहां तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी को जीत दिलाई और जीत की इस हैट्रिक से ही उनके लिए दिल्ली का रास्ता भी खुला और 2014 में लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बाद वो पीएम बने. जाहिर है, अपने गृह राज्य में बीजेपी को सत्ता में बनाए रखना पीएम मोदी का अहम लक्ष्य है.