Friday , November 1 2024

अगर कम्पेटिटिव एग्जाम में चाहिए सफलता तो अपनाएं ये नुस्खे

हम प्रतियोगिता के दौर में जी रहे हैं जहां हर कोई रेस में शामिल है और आगे निकलना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे? जब हर कोई रेस में आगे निकलने के लिए ही दौड़ रहा है तो हम इसमें सबसे आगे कैसे निकलें।  

study_1488804026आइए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिस पर अगर आप काम शुरू कर दें तो आपकी सफलता निश्चित है। बड़ी से बड़ी बाधा भी आपको हिला नहीं पाएगी।
क्वालिटी एजुकेशन

पढ़ाई तो हर कोई करता है लेकिन सही तरीके से पढ़ाई और सिर्फ पढ़ाई करने के बीच जो बारीक अंतर है उसे समझना सबसे ज्यादा जरूरी है। आपको बता दें कि गाइड और बुलेट नोट्स जरूर पढ़ें। हालांकि संबंधित किताबों का भी अध्ययन जरूर करें। 

पिछले साल के प्रश्नपत्रों  के अनुरूप तैयारी: इस पर जरूर नजर रखें कि जिस परीक्षा की तैयारी आप कर रहे हैं उनमें सवाल किस तरह से पेश किए जाते हैं। इससे आपको सवालों के जवाब दिमाग में आसानी से सेट करने में मदद मिलेगी। एग्जाम हॉल में पहुंचने के बाद आपको कम से कम मेहनत से जवाब मिल जाएगा।  

समसामयिक मुद्दों पर नजर

आज कल लगभग हर एक प्रतियोगिता परीक्षा में करंट अफेयर्स के मुद्दों पर सवाल जरूर पूछे जाते हैं और इसकी सबसे खास बात ये होती है कि इसके लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आप इसको कुंजी या गाइड से रटने की कोशिश करेंगे तो आप फेल होंगे। इसीलिए बेहतर है रोजाना की घटनाओं पर नजर बनाए रखें। अखबार और न्यूज चैनल कभी कभार देख ही लें। 

लगातार प्रैक्टिस और आत्मविश्वास

लगातार प्रैक्टिस

‘प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट’ कहावत को अगर आप सच में अमल करना चाहते हैं तो छात्रों के लिए कोई भी परीक्षा मुश्किल नहीं होगी। खुद से घर में बैठ कर खुद का टेस्ट कर लें, इससे आपको अपनी तैयारी का अंदाजा होता रहेगा। किन कमजोर सब्जेक्ट पर आपको और काम करने की जरूरत है इस पर भी आपका ध्यान बना रहेगा। 

आत्म विश्वास

आत्म विश्वास हर सफलता की कुंजी है। इसके लिए अलग से कुछ करना नहीं होता है सिर्फ अपने काम को सही दिशा में लगन से करना होता है और अपने विचारों को हमेशा सकारात्मक रखने की जरूरत होती है।

अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।