Monday , November 25 2024

खुशखबरी ! वापस आया WhatsApp का पुराना स्टेटस फीचर, ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप के पुराने स्टेटस फीचर लवर्स के लिए खुशखबरी है। व्हाट्सऐप ने भारी विरोध के बाद पुराना फीचर नए नाम से लॉन्च कर दिया है। पुराने फीचर का नया नाम  About and phone number के नाम से वापस आया है। अब आप फिर से अपना मनचाहा स्टेटस लिख सकते हैं। 
whatsapp-old-status_1489163860ऐसे अपडेट करें स्टेटस 

If you haven’t the old Status enabled (Android users) and you installed the 2.17.95 version (Google Play), please tell me your country.

वहीं हाल ही लॉन्च हुए वीडियो, GIF, फोटो को स्टेटस में डालने वाला फीचर भी नए अपडेट में मिलेगा। इसलिए किसी भी यूजर को घबराने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सऐप ने नए और पुराने स्टेटस फीचर दोनों फीचर लवर्स के लिए दोनों फीचर को रखा है। हालांकि पुराना स्टेटस फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी अपडेट आ जाएगा।

बता दें कि हाल में व्हाट्सऐप ने स्नैपचैट की तरह स्टेटस फीचर लॉन्च किया था जिसमें आप स्टेटस में टेक्स्ट की जगह यूजर वीडियो, फोटो या GIF लगा सकते हैैं। इस नए फीचर का काफी विरोध हुआ। लोगों ने व्हाट्ऐप पर स्नैपचैट के फीचर को कॉपी करने का आरोप लगाया जिसके बाद कंपनी ने फिर से पुराना स्टेटस फीचर लॉन्च कर दिया है।