Saturday , September 28 2024

सचिन ने 5 साल पहले आज ही बनाया था अकल्पनीय कीर्तिमान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने पांच साल पहले ठीक आज ही के दिन (16 मार्च 2012) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान बनाया था जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। सचिन ने मीरपुर में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

sachin_century_16_03_2017सचिन 99 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके थे और उन्हें यह जादुई आंकड़ा छुने के लिए करीब एक साल हो गया था। सचिन ने मीरपुर वन-डे में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सचिन ने अपना 49वां वन-डे शतक लगाया और कुल शतकों की संख्या को 100 तक पहुंचाया। सचिन ने इससे पहले अपना 99वां शतक वन-डे में 12 मार्च 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। वे टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे।

सचिन ने पारी के 44वें ओवर में शतक पूरा किया। वे 138 गेंदों में इस उपलब्धि तक पहुंचे और उन्होंने हेलमेट निकालकर सभी का अभिवादन स्वीकारा। वे इस मैच में 114 रन बनाकर आउट हुए। एशिया कप के इस मुकाबले में सचिन ने यह अकल्पनीय कारनामा अंजाम दिया, लेकिन भारत को इस मैच में मेजबान बांग्लादेश के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सचिन इसी के साथ टेस्ट और वन-डे में सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

सचिन ने अपने 24 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट मैचों में 51 और 463 वन-डे में 49 शतक लगाए। उन्होंने 1 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेला।