एम्स नर्सेस यूनियन के प्रेसिडेंट हरीश कुमार कजला ने बताया, ‘हम सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि स्टाफ नर्सों का ग्रेड पे 4, 600 से बढ़ाकर 5, 400 किया जाए।
एम्स नर्सेस यूनियन ने कहा कि मांगों को पूरा करने को लेकर एम्स मैनेजमेंट द्वारा 26 फरवरी 2016 को दिए गए आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया गया था। लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं।
वहीं, इस बारे में एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ के पे स्केल को लेकर संबंधित प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जा चुका है। अभी तक इस प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है। मंजूरी मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।