Friday , November 22 2024

अब हवा में नहीं उड़ पाएंगे शिवसेना MP, एयर इंडिया स्टाफ को 25 बार चप्पल से पीटा था

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने विमान में सीट को लेकर हुई कहासुनी में एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से पीट दिया। गायकवाड़ ने मीडिया के सामने खुद कबूल किया कि उन्होंने कर्मचारी को अपनी सैंडिल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीजी कर रहा था।shivsena4
आरोप है कि एयर इंडिया के अधिकारी ने प्रधानमंत्री से शिकायत करने की बात कही, यह सुनते ही सांसद ने एयरलाइंस कर्मी पर चप्पल से हमला कर दिया। 
 विमान संघ ने सांसद रविंद्र को बैन कर दिया है। अब वह कभी भी विमान से यात्रा नहीं कर सकेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कानूनी राय ले रही है।
एयर इंडिया के मुताबिक, सांसद ने 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार का चश्मा तोड़ दिया, शर्ट फाड़ दी और सैंडल से से 16-17 बार मारा। शिवसेना ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जबकि सांसद ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। रवींद्र गायकवाड़ मोदी लहर में पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं। लेकिन, इस वाकये के बाद उन्होंने बड़े फख्र के साथ कहा कि वह बीजेपी के नहीं शिवसेना के सांसद हैं।आरोपी शिवसेना सांसद ने मीडिया के सामने खुद कबूल किया कि उन्होंने एयर इंडिया के स्टाफ कर्मचारी को पीटा। उन्होंने कहा कि आप मुझसे उम्मीद करते हैं कि चुपचाप उनकी गालियां सुनता? गायकवाड़ ने शेखी बघारते हुए कहा कि मैंने 25 बार चप्पल से एयर इंडिया के स्टाफ कर्मचारी की पिटाई की।