Saturday , November 23 2024

सजा पा चुके नेताओं के चुनाव लड़ने पर क्‍यों न लगे आजीवन प्रतिबंध

राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. कोर्ट ने पूछा है कि क्यों ना सजायाफ्ता लोगों के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए.download (8)सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा पाने वाले लोगों के चुनाव लड़ने पर पाबंदी की मांग की गई हैं.कोर्ट ने केंद्र सरकर को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने भी हलफनामा दाखिल कर याचिकाकर्ता की मांग का समर्थन किया था.इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी.फिलहाल, जनप्रतिनिधित्व कानून के मौजूदा प्रावधान के तहत सजा काटने के 6 साल तक ही चुनाव लड़ने पर रोक का नियम है