Tuesday , March 11 2025

हल्दी थानाध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

IMG-20170326-WA0065सोनू पाठक , बलिया । यूपी में निजाम बदलने के साथ पूरे प्रदेश में स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर सभी सरकारी महकमो ने अपनाया उसी क्रम में हल्दी so संजय त्रिपाठी ने थाने में पुलिस कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और गंदगी मुक्त हल्दी थाने को रखने का संकल्प लिया ।
कई स्कूल मे पहूच कर नकल माफिया पर कसी नकेल हल्दी so ने बताया कि कोई गैरकानूनी काम जबतक हम हम कार्यरत रहूँगा तब तक कोई गैरकानूनी काम नही होने दूगा ईसी बीच सीओ बलीया ने शनीवार के दीन साम 7 बजे हल्दी so को थाने पहूच कर कार्यो की जायजा लिया और हल्दी थाने की  प्रशंसा कीया ।जनता खुश नजर आरही है । भय का वातावरण दूर है ।