Friday , November 1 2024

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया GST

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में जीएसटी बिल पेश किया। इस बिल पर 29 मार्च को लोकसभा में चर्चा कराई जाएगी। बता दें कि मोदी सरकार सीजीएसटी, आईजीएसटी, यूटीजीएसटी और मुआवजा कानून को लोकसभा में पेश किया।साथ ही विभिन्न उपकर समाप्त करने के लिए उत्पाद और सीमा शुल्क कानून के संशोधनों और जीएसटी के तहत निर्यात और आयात के लिए विधेयकों को भी पेश किया गया।
arunjaitley_650x400_61431856408केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जीएसटी बिल को इस सत्र में पास कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संसद में जल्द पेश होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिल पर सबकी सहमति बनने की आशा है।