Sunday , January 19 2025

बांसडीह बहादुर गंज जगमगा हुआ सोलर लाइट से, चेयरमैन ने पूरा किया वादा

download

बलिया । बांसडीह  नगर पंचायत चेयरमैन सुनील सिंह ने बहादुरगंज जाकिर के मकान से सरयू मास्टर के मकान तक अंधियारे में डूबे रहने वाली व्यस्तम मार्ग को सोलर ऊर्जा चलित स्ट्रीट लाइट लगाकर इस मार्ग को दूधिया रैशनी से नहला दिया । स्थानीय लोगो ने कहा कि सुनील सिंह ने चुनाव के समय किया गया एक-एक वादा निभा रहे है चेयरमैन के इस कदम से बंसडीह की जनता ख़ुशी व्यक्त कर रही है ।

ज्ञात हो की टाउन एरिया के सब्जी मंडी से जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग जो वर्षो से उपेछा का शिकार था । चुनाव के समय सुनील सिंह ने कहा था कि मैं चुनाव जीतूंगा तो बहादुर गंज की सभी मार्गो को स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट लगाने का प्रयास करूंगा उसी क्रम में आज मंटू गुप्ता के मकान के पास स्ट्रीट लाइट लगाकर अपने वादा को पूरा किया । चेयरमैन के इस कदम से मुहल्ले के लोगो में ख़ुशी व्याप्त है ।