नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल में सजा काटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, “देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंडमान एवं निकोबार द्वीप की सेलुलर जेल में वर्षो तक सजा काटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि।”
सेलुलर जेल को ब्रिटिश राज में ‘काला पानी’ कहा जाता था। आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज सैनिक स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी बनाकर काला पानी की सजा काटने भेज देते थे। यह गुलाम भारत के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक है।