सोनू पाठक ,बलिया । योगी सरकार जिस गति से काम कर रही है जनता में गवर्मेंट के प्रति उम्मीद जागी है । लेकिन बलिया जिले में जिलापूर्ति अधिकारी की लापरवाही का फायदा स्थानीय कोटेदार उठाकर तय मानक के अनुरूप राशन का वितरण नही कर रहे है ।
बेलहरी ब्लाक के अन्तर्गत सस्ते गल्ले की दुकानदार भाजपा विधायक के निर्देश के बावजूद उचित रेट पर राशन जनता नही दे रहे है । लोकनिर्माण टाईम्स के संवाददाता ने इसकी पड़ताल करने शिवजन्म यादव की सस्ते गल्ले की दूकान पर राशन बाटने के दौरान पहुचा तो कोटेदार 3 रूपए गेंहू और 4 रूपए किलो चावल दे रहा था । एक कार्ड धारक को 5 किलो राशन कम दे रहा था । जब की तय रेट 2 रु गेंहू और 3 रूपए किलो चावल 1 यूनीट पर 5 किलो राशन मिलना चाहिए ।लेकिन प्रति कार्ड 5 किलो राशन कम देंते हुए मौके पर मिला इसकी शिकायत खाताधारकों ने किया कि कोटेदार समय पर दूकान नही खोलता जिससे लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है । दबंग कोटेदारो को अधिकारियो से शिकायत की परवाह नही है । उसका कहना है कि जब ऊपर के अधिकारी राशन निकासी के समय मोटी रकम ऐंठते है तो उसकी भरपाई तो करुगा ही राशन सही तरीके से नही मिल रहा है इसकी कलई खुल गई ।