Sunday , November 24 2024

बड़ीखबर: सरकार की सहमति के बिना कश्मीर में कराएं गए लोकसभा उपचुनाव :महबूबा मुफ्ती

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी सरकार के मना करने के बावजूद चुनाव आयोग ने कश्मीर में उपचुनाव करवाया। राज्य सरकार मानती थी कि माहौल चुनाव लायक नहीं है। आयोग ने चुनाव करवाया और मतदान के दौरान हिंसा हुई। लोकतंत्र विरोधी ताकतों को मौका मिला और माहौल बिगड़ा। राज्य सरकार को जिसका डर था वहीं हुआ। अब हालात को दुरुस्त करने में काफी समय लगेगा।

 
वह वीरवार को जम्मू के जनरल जोरावर सिंह सभागार में खाद्य, उपभोक्ता मामलों एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के राशन के आनलाइन आवंटन और समस्या निवारण पोर्टल को लांच करने के बाद बोल रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में पिछले साल पांच महीने हालात खराब रहे। इसके बाद रियासत सरकार ने गत चार महीनों में हालात को पटरी पर लाने में काफी मशक्कत की।

लोकसभा सीटों पर उप चुनाव के मामले में राज्य सरकार ने कहा कि हालात फिलहाल साजगार नहीं हैं। अगर ऐसे में चुनाव करवाया गया तो हिंसा फैलाने वालों को मौका मिल जाएगा। इसके बावजूद आयोग ने चुनाव करवाने का फैसला लिया और जिसका डर था वहीं हुआ। अब सरकार का ध्यान कश्मीर में विकास से हटकर हालात को दुरुस्त करने में लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि जम्मू व लद्दाख में विकास कार्य तेजी से चले।

उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला 70 साल से चला आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 2002 में मसले के हल की बड़ी कोशिश की थी, लेकिन दूसरे दलों की 2014 तक रही सरकारों के समय कुछ नहीं किया गया। पत्थर मारने वाले युवाओं की नाराजगी अब लावे में बदल चुकी है। केंद्र व राज्य सरकार मसले पर गंभीर है।