रजौरी : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. बर्फीला मौसम समाप्त हो जाने और मौसम में गर्माहट आने के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक कारनामे करने से पीछे नहीं हट रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के रजौरी ज़िले में संघर्षविराम उल्लंघन किया. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की, जिसमे पाकिस्तान के आठ सैनिक मारे गए हैं.
खबर के अनुसार पहले पाकिस्तान ने LoC में नौशेरा सेक्टर पर भारतीय सेना की दो पोस्ट पर हैवी मोर्टार दागे और फायरिंग की. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब दिया. भारत ने भी जवाब में मोर्टार दागे, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है.
खुफिया एजेंसियों ने सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले ही आगाह कर रखा है कि इस गर्मी में करीब 100 आतंकी सीमा के उस पार लॉन्च पैड पर आ गए हैं और भारत में घुसने की तैयारी में हैं. बता दे कि इसी महीने ही पाकिस्तान करीब 6 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चूका है.