बलिया । प्रदेश की राजनैतिक धुरंधर पूर्व कैबिनेट मंत्री बच्चा पाठक वाराणसी के निजी अस्पताल में आज सायं अंतिम सांस ली । उनके मरने की पुष्टि कुछ ही समय बाद कर दी । बच्चा पाठक की मरने की खबर आते ही पूर्वांचल में शोक की लहर फ़ैल गयी ।
बलिया से पूर्व मंत्री रहे बच्चा पाठक अब दुनिया में नहीं रहे . आज उनका वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में निधन हो गया | कई दिनों से पाठक वेल्टीनेटर के सहारे साँस ले रहे थे । आज शाम अस्पाल प्रशासन ने निधन की पुष्टि किया । निधन के बाद से ही पुरे बलिया में शोक की लहर हैं | कल बलिया में होगा अंतिम संस्कार। आपको बता दें कि बच्चा पाठक उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्वांचल के कद्दावर राजनीतिक हस्ती थे | बलिया के साथ साथ पूरा पूर्वांचल ग़मगीन हो गया हैं