11:30 बजे जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
11:40 बजे सस्ती हवाई सेवाओं, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे
12:15 बजे हेलीकाप्टर से अनाडेल पहुंचेंगे, 12:20 बजे वहां से सड़क मार्ग से आएंगे
12:30 बजे एजी ऑफिस से होते हुए रामचंद्र चौक तक रोड शो करेंगे
01:00 बजे रैली स्थल रिज मैदान पर पहुंचेंगे
02:00 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
पीएम मोदी की रैली से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का शिमला आने का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहले ही रैली की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। बुधवार शाम को सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप और रामस्वरूप वर्मा भी पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि रैली में कुछ केंद्रीय मंत्री भी आ सकते हैं।
इन तीन रास्तों के अलावा रिज मैदान तक जितने भी वैकल्पिक रास्तें हैं उन्हें सील कर दिया गया है वहां किसी भी तरह की कोई आवाजाही नहीं होगी। रैली स्थल पर आने वाले लोगों को हिदायतें दी गई हैं कि वह अपने साथ किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर न आए। इसमें माचिस , बीड़ी , सिगरेट , खाने पीने का सामान और बैग शामिल है।इन चीजों को लेकर कोई भी व्यक्ति सभास्थल तक नहीं ले जा पाएगा। केवल रैली स्थल पर लोगों को खाली प्रवेश करना होगा। रैली स्थल पर जाने से पहले पुलिस की कड़ी जांच से प्रत्येक व्यक्ति को गुजरना होगा। इसके लिए पुलिस ने तीनों रास्तों पर 12 मैटल डिटेक्टर लगा रखे हैं। महिलाओं के लिए अलग से मैटल डिटेक्टर होंगे इसके लिए वहां महिला पुलिस की तैनाती भी की गई है। रैली स्थल और इसके आस पास करीब 12 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकते हैं।भाषण स्थल पर पांच हजार के करीब कुर्सियां लगा रखी है। सभा स्थल पर सभी लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं है लिहाजा स्कैंडल प्वाइंट , मालरोड पर खड़े होकर लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकते हैं। सुरक्षा के लिहाजा से बैरिकेट लगा रखे हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। अनाडेल से रिज मैदान तक कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचेगा।
इसी के चलते बुधवार को अनाडेल से लेकर रिज मैदान तक वाहनों के काफिले के साथ सफल ट्रायल भी किया गया। एंबुलेंस के लिए रिज मैदान पर अलग से रास्ता बनाया गया है। प्रशासन का दावा है कि एबुलेंस नहीं रूकेगी। इसके अलावा वीरवार को रैली के लिए आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। आयोजकों ने बड़े वाहनों के ड्रॉपिंग और पार्किंग प्वाइंट चिंहित कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि छोटे वाहनों और बसों को शहर के बाहर ही एंट्री दी जाएगी।
इसके अलावा ड्रॉपिंग प्वाइंट से लेकर रैली स्थल तक लोगों को पैदल जाना होगा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह की समस्या नए आए, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर में चलने वाली बसें और गाड़ियों तय रूट और समय पर ही चलेंगी। शहर के अंदर आने वाली गाड़ियों की आवाजाही में किसी तरह की कोई तबदीली नहीं की जाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि रैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने में भारतीय जनता पार्टी के वालंटियर प्रशासन का पूरा सहयोग करेेंगे।
रैली के लिए यह रहेंगे वाहनों के ड्रॉपिंग और पार्किंग प्वाइंट
रूट ड्रॉपिंग प्वाइंट (बस) ड्रॅापिंग प्वाइंट (कार) पार्किंग प्वाइंट
रामपुर, रोहड़ूू, संजौली चौक संजौली चौक ढली बाइपास रोड
सोलन, सिरमौर टूटीकंडी क्रासिंग 103 टनल टूटीकंडी-ढली बाईपास
बिलासपुर, मंडी बालूगंज एवालॉज चौड़ा मैदान बालूगंज-समरहिल रोड़