राजकोट में शनिवार को गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 गेंद में 2 विकेट खोकर गुजरात को जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को केवल 6 रन बनाने दिए। इन 6 रनों में से 4 नोबॉल, वाइड, लेग बाई और बाइ से आए। ये आईपीएल के एकदशक लंबे इतिहास में 7वां मौका था जब कोई मैच टाई हुआ। और मैच में हार-जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ।
आईपीएल इतिहास में सबसे पहला मैच साल 2009 में टाई हुआ था। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेला गया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी थी। इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 18-15 के अंतर से मात दी थी।