CNP नासिक, महाराष्ट्र चलार्थ पत्र मुद्रणालय ने सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर जावेदन करें, भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं. आवेदन करने से पहले आप नियम-निर्देशों को पढ़ें इसके पश्चात् ही आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 43 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. सुपरवाइजर – टेक्निकल ऑपरेशन्स – प्रिंटिंग (Supervisor – Technical Operations – Printing)
2. सुपरवाइजर – टेक्निकल ऑपरेशन्स – मैकेनिकल (Supervisor – Technical Operations – Mechanical)
3. सुपरवाइजर – टेक्निकल ऑपरेशन्स – इलेक्ट्रॉनिक्स (Supervisor – Technical Operations – Electronics)
4. सुपरवाइजर – टेक्निकल – इलेक्ट्रिकल (Supervisor – Technical – Electrical)
5. सुपरवाइजर – टेक्निकल सपोर्ट – सिविल (Supervisor – Technical Support – Civil)
आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 31-05-2017
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि – 15-06-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 31-05-2017 के अनुसार 18-30 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा ,
सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 12,300-25,400 /- रुपये रहेगा,
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 (General/OBC-NCL) / निःशुल्क (SC/ST/PwD/Ex-Servicemen) /- रहेगी,
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://cnpnashik.spmcil.com/UploadDocument/Final%20Advt%20Supervisor-Tech.bf729af5-1cc7-40d3-bf24-cd18e36f8197.pdf