Thursday , December 19 2024

राजू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग में कैंडल मार्च

बलिया । अपने साथी के हत्यारों की गिरफ्तारी में हो रही देरी  से आहत व्यापारियों ने  कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च बड़ी बाजार से शुरू होकर कचरी होते हुए बाजार में बड़ी संख्या में लोगो ने कैण्डल जलाकर बिरोध जताया।पुलिस  आरोपियों के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

राजू के हत्या हुए आज 9वा दिन है लेकिन पुलिस के गिरफ्तारी से अपराधियो को दूर रहने से नाराज कस्बे के लोगो ने कैण्डल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहां कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी हमलोग संघर्ष करते रहेंगे।

गुल्लर ने कहां की राजू की हत्या गुप्ता को न्याय दिलाकर ही शांत बैठूँगा। कैण्डल मार्च में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया इनमें मुख्य रूप से मनोज गुप्ता,मोहन गुप्ता,सुरेश गुप्ता,रमेश शामिल रहे ।