Thursday , December 19 2024

बलिया में मड़ई गिरा, महिला की दबकर मौत

क्षेत्र के उड़ियानपुर (संवरा) गांव में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे अचानक आसमान में छाये काले बादल के साथ तेज आयी आंधी-तूफान के दौरान मड़ई के साथ कच्ची दीवार ढह गई। इस दौरान उसमें खाना बना रही 30 वर्षीया सुभावती देवी मलवे में दब गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे मलवे से बाहर निकाला और आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति अनिल चौहान अपने माता-पिता के साथ नवरसा पर उक्त गांव में नानिहाल में रहते हैं। सुभावती कच्ची दीवार पर रखी मड़ई में चुल्हे पर खाना बना रही थी। एकाएक तेज हवाओं के साथ उठी आंधी के दौरान मड़ई का बड़ेरा टूट गया। इस बीच कच्ची दीवार के साथ मड़ई महिला के ऊपर ही गिर पड़ी और वह उसमें दब गई। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।