Thursday , December 19 2024

बलिया में टेम्पो पलटने से चालक की मौत

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा ढाला के समीप टेंपो पलटने से चालक धर्मेंद्र यादव (27) निवासी अड़रा थाना दुबहड़ की मौत हो गई। धर्मेंद्र यादव सोमवार को दोपहर में टेंपो चलाकर शहर से दुबहड़ जा रहा था कि अचानक पिपरा ढाले के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो सड़क के नीचे पलट गया। चालक टेंपो के अंदर दब गया। पलटने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंच गए और चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया। घायल चालक को ग्रामीणों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।