Thursday , December 19 2024

मुम्बई में लूटा गया सोना बरामद करने पहुंची पुलिस

आर्थिक राजधानी मुम्बई में लूटा गया करीब साढ़े चार किलो सोना को बदमाशों ने रसड़ा व मऊ में बेच दिया। इसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस को तब हुई जब इस वारदात में शामिल दो लुटेरे गिरफ्त आ गये। शनिवार को दोनों आरोपितों को साथ लेकर पहुंची गैर प्रांत की पुलिस ने सोना खरीदने वाले दुकानदार को दबोच लिया। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में कुछ माह पहले सोना लूट की भीषण घटना हुई। करीब साढ़े चार किलो सोना बदमाशों ने लूट लिया। मामले की जांच में जुटी मुम्बई एसटीएफ ने लूट की वारदात में शामिल दो लुटेरों को दबोच लिया। पूछताछ में लूट में शामिल बदमाशों ने लूट का सोना रसड़ा तथा मऊ के रतनपुरा में बेचे जाने की जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो शनिवार को मुम्बई एसटीएफ के आधा दर्जन जवान दोनों लुटेरों को साथ लेकर रसड़ा कोतवाली पहुंची। अपराधियों की निशानदेही पर रसड़ा कस्बे के पुरानी संगत के रहने वाले आभूषण दुकानदार के मऊ के रतनपुरा में स्थित दुकान पर छापेमारी की। हालांकि वह पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका। इसके बाद बदमाशों के निशानदेही पर आभूषण कारोबारी स्टेशन रोड निवासी श्यामकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये दुकानदार ने करीब 750 ग्राम लूट का सोना खरीदा था। मुम्बई पुलिस देर शाम तक अन्य कई जगहों पर आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।