Thursday , December 19 2024

अब घरेलू सिलेंडर से सब्सिडी होगा खत्म,विपक्ष ने किया हंगामा

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ाए जाने और धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म किए जाने की खबर पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा मचा. विपक्ष ने इसे लेकर सरकार को घेरा और इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की. हंगामे को लेकर सदन को स्थगित भी करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अगले साल मार्च तक हर महीने चार रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. अभी जीएसटी के चलते कीमत बढ़ा ही था कि सररकर मन बना चुकि  है क़ि मार्च, 2018 तक घरेलू सिलेंडरों पर मिलने वाली छूट को खत्‍म करना है. इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में कहा, ”पिछले साल सरकार ने ऑयल कं‍पनियों को सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडरों के दाम हर महीने 2 रुपये बढ़ाने का ऑर्डर दिया था लेकिन अब वह बढ़ोतरी चार रुपये कर दी है.”

इस तरह अगले साल मार्च तक सिलेंडर की कीमत 32 रुपये बढ़ जाएगी. उल्‍लेखनीय है कि अभी हर एलपीजी सिलेंडर कनेक्‍शन पर साल भर में 12 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिले हैं. उसके बाद उपभोक्‍ताओं को बाजार की दरों पर सिलेंडर को खरीदना पड़ता है. इसके मुताबिक कंपनियां 10 मौकों पर दाम बढ़ा सकती थीं.

उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में सरकार ने इसी मई में अपने ऑर्डर में कंपनियों से कहा है कि वो एक जून से लेकर मार्च, 2018 तक या अगले आदेश तक हर महीने प्रति सिलेंडर चार रुपये कीमत बढ़ा सकती हैं. उल्‍लेखनीय है कि जुलाई में लोगों को एक सिलेंडर पर 86 रुपये की सब्सिडी दी गई.