बाँसडीह।शासनादेश के अनुरूप बांसडीह तहसील से गोंडजाति का प्रमाणपत्र जारी नहीं होने की लड़ाई आज ही बंद नहीं होगी। यदि हमारे लोगों के आवेदन का निस्तारण नहीं हुआ तो पूरा समाज कलेक्ट्रेड के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा। यह बातें बांसडीह तहसील परिसर में गोंडसभा द्वारा एक दिवसीय धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं।
वक्ताओं ने कहा कि सभी जगहों पर गोंड जाति अंकित है उसके बाद भी तहसील प्रशासन प्रमाण पत्र जारी क्यों नहीं कर रहा, यह समझ के परे है। धरना सभा को लल्लन गोंड, हरेंद्र गोंड, शिवमुनी, हरिहर गोंड ने संबोधित किया। संचालन हरींद्र ने किया।