Saturday , November 23 2024

अगर हम सब मिलकर लड़ें तो मोदी दिखाई भी नहीं देंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बागी जेडीयू नेता शरद यादव के द्वारा आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे.

इसे शरद यादव का नीतीश कुमार के आगे शक्ति प्रदर्शन करना माना जा रहा है. नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, ‘इस देश को देखने के दो तरीके हैं, एक कहता है ये देश मेरा है, दूसरा कि मैं इस देश का हूं. यही फर्क है आरएसएस और हममें. आरएसएस कहती है ये देश हमारा है तुम इसके नहीं हो. गुजरात में दलितों की पिटाई की और कहा कि ये देश हमारा है, तुम इसके नहीं हो.’

उन्होंने कहा, ‘आरएसएस जानती है कि उनकी विचारधारा से देश में चुनाव नहीं जीता जा सकता इसलिए वो हर संस्थान में अपने लोगों को डाल रहे हैं. संविधान कहता है ‘वन मैन वन वोट’. जो चीज संविधान देती है उसे आरएसएस नष्ट करना चाहता है. संविधान बदलना चाहता है. जब तक उन्हें सत्ता नहीं मिली थी तब तक तो तिरंगे को सलाम भी नहीं किया था.’

‘मोदी जी जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं’

राहुल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘जेटली जी लोकसभा में कहते हैं कि कर्ज माफ करना उनकी पॉलिसी में नहीं है, किसान मर जाए कोई फर्क नहीं पड़ता.’

इसके बाद राहुल ने  पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जहां भी मोदी जी जाते हैं, झूठ बोल जाते हैं, अगर हम सब साथ मिल जाएं तो ये दिखाई भी नहीं देंगे. आज जो भी बीजेपी नीतिया बना रही अमीरों के लिए है.गरीबो को छला जा रहा है.