Thursday , December 19 2024

योगी तेरा कैसा राज दो दिन से तड़पती रही सड़क पर गाय

लखनऊ । गाय की राजनिती से सत्ता में विराजमान योगी सरकार के नांक के नीचे लखनऊ के बन्धे वाली सड़क पर वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना की शिकार गौमाता की सुधि लेने वाला कोई नही है।स्थानीय लोग सड़क पर चल रहे राहगीर से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई कार्रवाई होता नही देख लोग सरकार को कोस रहे है।

राजधानी के व्यस्तम निशातगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम जाने वाली बन्धे वाली मार्ग पर कल दोपहर में किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही गाय को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे गाय के एक पैर फैक्चर हो गया स्थानीय लोग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद लखनऊ नगर निगम को सूचित किया गया।कम्प्लेन के दो दिन बीतने के बाद कोई भी मदद नही मिलने से नाराज लोग कह रहे थे योगी तेरे राज में गौमाता की सुधि लेने वाला कोई नही है।