Thursday , December 19 2024

बलिया मिलावटखोरी के खिलाफ विशेष अभियान

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर बकरीद के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जाएगा। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी महेंद्र नाथ श्रीवास्तव की देखरेख में अभियान दो अगस्त तक जारी रहेगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए जनपद के समस्त तहसील व नगर क्षेत्रों में खोये, मिठाई और तेल-घी की दुकानों पर एक अभियान चलाया जा रहा है। बकरीद पर कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावटी न हो, उसको देखते हुए दो अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी दुकानदारों से सिंह ने अपील की है कि मिलावट न करें। मिलावट की शिकायत मिली तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, खाद्य सहायक अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।