Wednesday , December 18 2024

जौनपुर :दुकान में प्रेमी युगल की हत्या कर लगा दिया ताला

hh_jnp20jnp18-20-12-2016-1482251414_storyimage
बदलापुर इलाके में घटना, छात्रा का घोंटा गला, युवक को लगी है गोली 14 तारीख से लापता थे, बदबू आने पर आसपास के लोगों को पता चला बदलापुर

बदलापुर के अलग-अलग गांव के रहने वाले प्रेमी युगल की हत्या कर लाश पूरालाल चौराहे पर स्थित दुकान में छिपा कर बाहर से ताला लगा दिया गया। दुकान से बदबू आने पर मंगलवार की शाम घटना की जानकारी हुई। छात्रा का गला घोंटा गया था जबकि युवक को सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। दोनों 14 दिसंबर से लापता थे। दुकान के अंदर से एक खोखा भी मिला है। मौके पर एसपी अतुल सक्सेना भी पहुंचे और दोनों के परिवार वालों से पूछताछ की। खोजी कुत्ता दुकान से पश्चिम तरफ लड़की के गांव से तीन सौ मीटर पहले जाकर रुक गया। बीए तृतीय वर्ष की बीस वर्षीय छात्रा का दूसरे गांव के शादीशुदा 27 वर्षीय प्रशान्त उपाध्याय से करीब डेढ़ साल से प्रेम चल रहा था। युवक पूरालाल चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान चलाता था। दोनों के प्रेम की जानकारी लड़के के पिता को हुई तो उन्होंने दुकान बंद करा दी। बेटे, बहू और पोते को मुम्बई भेज दिया। प्रशांत वही मकान लेकर रहने लगा। दस दिन पहले प्रशान्त मुंबई से अकेले ही गांव आ गया। 14 दिसम्बर को वह अचानक घर से गायब हो गया। उधर प्रेमिका भी 14 दिसम्बर को घर से गायब हो गयी। लड़की के पिता ने बदलापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी और खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार को प्रशान्त की बंद दुकान से बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों का शव देख सनसनी फैल गई। शटर के हुक में लड़की की लाश लटक रही थी और युवक की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उसके सीने में गोली का निशान दिख रहा था।