Sunday , January 19 2025

बीजेपी विधायक ने चिकित्साधिकारी को पीटा

Lp

बलिया (बेल्थरा रोड) सीयर सीएचसी पर बुधवार की शाम निरीक्षण करने पहुंचे बिल्थरारोड के भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया ने किसी बात पर नाराज होकर यहां तैनात चिकित्साधिकारी डा.जीपी चौधरी की बंद कमरे पिटाई कर दी।

आरोप है कि इस दौरान विधायक ने चिकित्सा कर्मी संग भी बदसलूकी की। चिकित्सक ने इसकी जानकारी तत्काल सीएमओ आदि को दी लेकिन इसे अंदरखाने से मामले को निपटाने का प्रयास किया जाता रहा। गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक डा.जीपी चौधरी ने जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम  सिंह व एसपी अनिल कुमार से मिलकर विधायक पर मारपीट करने व कर्मियों को धमकाने की बात बताई। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

डा. जीपी चौधरी ने बताया कि बुधवार की देर शाम विधायक धनंजय कन्नौजिया अपने समर्थकों संग अस्पताल पहुंचे और विभिन्न चीजों की जानकारी लेने लगे। इस दौरान उन्होंने प्रसूताओं को दिए जाने वाले भोजन आदि के बारे में पूछा और रजिस्टर मांगने लगे। विधायक ने इसके एवज में आने वाले धन के बारे में भी जानकारी ली और लूटखसोट करने का आरोप लगाने लगे। इसे लेकर वह बदसलूकी करते हुए प्रसूताओं के भोजन का पैसा सीधे लाभार्थी को देने का दबाव बनाने लगे। यह बताने पर कि नगद पैसा देने का कोई प्रावधान ही नहीं है पर वह भड़क गए और जबरन बंद कमरे में ले जाकर हम पर हाथ चलाने के साथ ही गाली-गलौज करने लगे। इस बीच उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी चंद्रभान से भी बदसलूकी की और धमकी भी दिए। डा.जीपी सिंह देर शाम को सीएमओ आवास पर पहुंचे और पूरी जानकारी दी। मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद चिकित्सक ने देर शाम को पुलिस अधीक्षक को तहरीर दे दी। मामले में विधायक को कई बार फोन करने के बाद भी सम्पर्क नही हो सका।

सीयर सीएचसी पर चिकित्सक संग मारपीट की जो भी घटना हुई वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।  विधायक को कोई भी शिकायत थी तो वह इसकी जानकारी मुझे देते इस तरह मारपीट करना कतई उचित नहीं है।