Thursday , December 19 2024

बलिया सड़क हादसे में दो की मौत कई घायल

बलिया-बैरया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दुबहड़ थाना क्षेत्र के धरनीपुर मोड़ के समीप बुधवार को सवारियों से भरी कमांडर जीप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद ग्रामीणो व राहगीरों ने घायलों को किसी तरह से बाहर निकालकर सीएचसी पर पहुंचाया। इसमें से दो महिलाओं की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सवारियों से भरी कमांडर जीप बैरिया से बलिया की ओर आ रही थी। इसी बीच दुबहड़ थाना क्षेत्र के धरनीपुर मोड़ के समीप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में गाजीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के खरौना गांव निवासी अरुण कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से आशा बहू बैरिया चांदपुर निवासी अनीता (35) पत्नी मनोज की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल रीना देवी (40) पत्नी पत्नी नरेश पाल निवासी बैरिया की जिला अस्पताल में हालत नाजुक बनी है।