Thursday , December 19 2024

योगी राज में भी फर्जी बयानामा का सिलसिला जारी

बाराबंकी के टिकरा उस्मा गांव के निवासी अशफाक अहमद की जमीन को उसकी जगह फर्जी तरीके से दूसरे की फोटो लगाकर और फर्जी गवाह बनाकर लखनऊ के गोमती नगर निवासी किसी नागेश यादव ने गलत तरीके से बाराबंकी के रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्टरी बैनामा करवा लिया है।

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है। लगातार भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर होने वाले अवैध कब्जों ने तो सरकार की नींद उड़ा दी है। जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी भूमाफिया अभियान की शुरु किया है। जिसके तहत सूबे के हर जिले में जिलाधिकारी को जिले के भूमाफियाओं को चिन्हित करके उनकी सूची बनाने के निर्देश दिए गए