Thursday , December 19 2024

बलिया:मारपीट की घटना में आधा दर्जन घायल

 

खेजुरी थाना क्षेत्र के अजऊर गांव में शुक्रवार को रास्ते में मैजिक खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें करीब आधा दर्जन घायल हो गए। राजभर बस्ती में लालबहादुर ने मैजिक रास्ते में खड़ा कर दी। इस पर टुनटुन राजभर से बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। इसमें लाल बहादुर (50), जंगबहादुर (50), केदार (35), राकेश (18) व दूसरे पक्ष के टुनटुन (45), विनोद (20), मनोज (25), वीरेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी पर चल रहा है।