Thursday , December 19 2024

आज की बड़ी खबर,बलिया निकाय चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी

बलिया। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहलेआरक्षण की लिस्ट शासन ने जारी कर दिया। बलिया की दो  नगर पालिका परिषद में सदर सामान्य,रसड़ा पिछड़ी महिला हुआ है।जिले की आठ नगर पंचायत में एक सामान्य बाकि सातों चेयरमैन की कुर्सी आरक्षित हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती,सहतवार,बाँसडीह और बैरिया सामान्य महिला हुई है।मनियर,सिंकन्दरपुर और बेल्थरारोड में नपा चेयरमैन का चुनाव पिछड़ी जाति के उम्मीदवार ही लड़ सकते है।

ज्ञात हो कि पिछली निकाय चुनाव में चितबड़ागांव और सिंकन्दरपुर को छोड़कर सभी सीटे सामान्य थी