Thursday , December 19 2024

वीडियो: युवक के छेड़छाड़ करने पर महिला ने अपने कपड़े उतारकर सिखाया सबक

दुनियां भर में महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इनमे राह चलती महिलाओं को गलत नज़रों से देखना, उन्हें छेड़ना और गन्दी कमेन्ट पास करना सबसे ज्यादा होने वाले अपराधों में से एक हैं. जब भी किसी महिला को कोई लड़का छेड़ता हैं तो उनमे से कई महिलाएं इन्हें नजर अंदाज कर वहां से चली जाती हैं. लेकिन दक्षिण पश्चिम ब्राजील में रहने वाली एक महिला ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को ऐसा सबक सिखाया कि लोग कन्फ्यूज हो गए. ये सही था या गलत.

इन्टरनेट पर वायरल एक विडियो के अनुसार ‘एक महिला छेड़छाड़ करने वाले युवक को जमीन पर पटक देती हैं. फिर गुस्से से चिल्ला कर अपने कपड़े उतारती हैं और अंत में अपने स्तनों को उसके चेहरे पर हमला करती हैं.

दरअसल ये विडियो दक्षिण पश्चिम ब्राजील के Ribeirao Preto सिटी सेंटर का बताया जा रहा हैं. यहाँ एक महिला का आरोप हैं कि जब वो सिटी सेंटर के बाहर विज्ञापन के पर्चे बाँट रही थी तो एक युवक उसे बार बार छेड़ रहा था. इसी बात से तंग आकर महिला अपना आपा खो बेठी और युवक को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद महिला युवक के ऊपर गुस्से से चिल्लाने लगी और अपने कपड़े उतार के स्तनों से युवक के चेहरे पर हमला कर दिया.

आरोपी युवक का अपने बचाव में कहना हैं कि वह निर्दोष हैं. उसने कुछ नहीं किया. वो तो बस अपनी बीवी के साथ शॉपिंग कर रहा था.